सफलता की कहानी
जिला अस्पताल में भवरबाई का मोतियाबिंद का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
खण्डवा – जिले के विकासखण्ड पुनासा के ग्राम खेड़ीबुजुर्ग निवासी श्री महेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि उनकी माताजी भवरबाई उम्र 72 वर्ष को देखने में परेशानी होती थी। उन्हें जानकारी प्राप्त हुई के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर लगाएं जा रहे हैं।जिसपर वे अपनी माताजी को उपस्वास्थ्य केन्द्र मोरटक्का में जांच शिविर लेकर गये।श्री गौड़ ने बताया कि जांच उपरांत माताजी को मोतियाबिंद का पता चला।जिसपर मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञो द्वारा माताजी की जाँच कर उन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती किया एवं माताजी का निःशुल्क ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। माताजी को लाने व ले जाने के लिए वाहन की निःशुल्क व्यवस्था थी। साथ ही भोजन व ठहरने की व्यवस्था भी निःशुल्क व अच्छी थी। श्री गौड़ ने कहा कि हमें किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं लगा।अस्पताल में भी अच्छी तरह देखरेख हुई है। स्टॉफ द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया।
गौरतलब है कि संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन व कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. आनंद ओनकर ने बताया कि जिले में प्रतिदिन मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किए जा रहे है।
ये भी पढ़े – निरोगी काया अभियान में की जा रही 30 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की जांच