भवानी मंडी क्रिकेट टीम ने जीता फाईनल मुकाबला, आलोट भुतिया इलेवेन की टीम रही उपविजेता

Shares

भवानी मंडी क्रिकेट टीम ने जीता फाईनल मुकाबला, आलोट भुतिया इलेवेन की टीम रही उपविजेता

फाइनल मैच में सांसद गुप्ता सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गोस्वामी व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती यादव रही मौजूद

मंदसौर के नाहरगढ़ में आयोजित संस्कृति कप 2025 आठ दिवसीय टेनिस बॉल रात्रिकालीन किक्रेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान की भवानी मंडी की क्रिकेट टीम ने विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा किया। उपविजेता टीम भूतिया इलेवेन आलोट रही। फाइनल मुकाबले में भूतिया इलेवेन आलोट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 107 रन बनाकर 108 रन का लक्ष्य भवानी मंडी क्रिकेट की टीम को दिया। भवानी मंडी क्रिकेट की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर 8 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर संस्कृति कप 2025 के फाइनल मुकाबले पर कब्जा जमाया। इस दौरान दोनों टीमों को समाजसेवी ओमगिरी गोस्वामी द्वारा फाइनल मुकाबले की विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपए की राशि व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की राशि का पुरस्कार दिया गया। इस रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश, राजस्थान , गुजरात , उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के टेनिस बॉल के टॉप खिलाड़ियों ने शिरकत की , क्रिकेट टुनामेट में पहुंचकर अपने खेल का हुनर दिखाया। फाइनल मुकाबले के दौरान मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता , भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पुर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका गिरि गोस्वामी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनु प्रिया यादव , गौरव अग्रवाल ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मुकाबले के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता , भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया यादव,समाजसेवी औमगिरि गोस्वमी , भाजपा नेता मुकेश गिरि गोस्वामी, गौरव अग्रवाल, पुर्व मण्डल अध्यक्ष भारत सिंह डांगी , युवा नेता गोपाल जाट , पार्षद विवेक सोनगरा आदि मौजूद रहे। टुर्नामेट मैच के व्यवस्था की जिम्मेदारी विरेन्द्रसिंह राजपूत, भेरुगिरि गोस्वामी, राजेश गुप्ता आदि ने निभाई।

ये भी पढ़े – मंडी को असामाजिक तत्वों का अड्डा नहीं बनने दिया जाए – बंशीलाल गुर्जर  सांसद (राज्यसभा)

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment