भारतीय मजदूर संघ ने मनाया स्वदेशी दिवस !

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया स्वदेशी दिवस !

नीमच

Shares

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया स्वदेशी दिवस !

नीमच – 12 दिसम्बर 2025 को स्वदेशी दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के द्वारा बिजली कर्मचारी महासंघ के कार्यालय MPEB परिसर में जिला स्तरीय संगोष्ठी एवं व्याख्यान आयोजित कर मनाया स्वदेशी दिवस जिसमे भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों कार्यकर्ता साथीयों को हर घर स्वदेशी अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार हेतु संकल्प दिलाया गया इस अवसर पर
भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष नितिन साहू ने बताया कि 12 दिसंबर को भारतीय मजदूर संघ स्वदेशी दिवस के रूप में मनाता है इस दिन महाराष्ट्र के बाबू गेनू जी जिन्होंने 1930 में विदेशी कपड़ों से लदे ट्रक के नीचे लेटकर विदेशी माल के बहिष्कार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्वदेशी आंदोलन के दौरान विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए अपनी जान दे दी थी, और लोगों को स्वदेशी उत्पादों क उपयोग के लिए जागरूक किया था और भारतीय मजदूर संघ भी निरंतर आज ही के दिन लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने ओर विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने व देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आह्वान (अपील) करता है!

इसी कड़ी में भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री सुभाष कुमावत ने बताया अंग्रेजों की हुकूमत देश को आर्थिक रूप से लूट रही थी। अंग्रेज कपास, रेशम, पटसन व लोहा आदि कच्चे माल को भारत से विदेश ले जाते और लंदन से माल लाकर महंगे दामों पर बेचते अंग्रेजों की इस कुटिल अर्थनीति को विफल करने के लिए लोकमान्य गंगाधर तिलक व महात्मा गांधी ने स्वदेशी अपनाने और विदेशी माल का बहिष्कार करने का अभियान चलाया था। बाबू गेनू ने इसमें पूरी शक्ति एवं ताकत से भाग लेकर विदेशी वस्त्रों से भरे ट्रक को रोकने में शहीद हो गए उनके इस बलिदान दिवस को पूरे देश में स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया जाता है !

ALSO READ -  अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत !

इसी कड़ी में श्री राजमल व्यास द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, महाराष्ट्र के गौरव, स्वदेशी आंदोलन के वीर बाबू गेनू सैद को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वदेशी दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबू गेनू जी के स्वदेशी आंदोलन के सपने को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी देश में पहल कर ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाकर उनको सही अर्थों में श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया है ओर भारतीय मजदूर संघ स्वदेशी दिवस के अवसर पर भारत देश के सभी नागरिक भाई बंधुओं एवं देश की जागरुक महिला मातु शक्तियों से अपील करता है कि ‘वोकल फाॅर लोकल,अपनाकर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग उपभोग कर देश को उन्नति प्रदान कर भारत देश के हर भारतीय को संकल्पित होने की अपील की !
कार्यक्रम में उपस्थित सभी भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं सदस्य सथीगणो ने भी क्रमबद्व तरीके से अपने विचार व्यक्त किये !

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष नितिन साहू ,जिलामंत्री सुभाष कुमावत,कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल,सह जिलामंत्री प्रशांत कुशवाह,श्री राजमल व्यास,दिनेश शर्मा,सह मीडिया प्रभारी चद्रशेखर जयसवार,प्रदीप शर्मा, दीपकभाई,जगदीश बागड़ी, सहित कई साथीगण उपस्थित थे

उक्त जानकारी भारतीय मजदूर संघ के सह मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जायसवार द्वारा दी गयी !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *