भादवामाता का चित्रांश रेगर जिले में प्रथम व प्रदेश में 123 नंबर पर आया।

भादवामाता का चित्रांश रेगर जिले में प्रथम व प्रदेश में 123 नंबर पर आया।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

भादवामाता का चित्रांश रेगर जिले में प्रथम व प्रदेश में 123 नंबर पर आया।

भादवामाता । 40 दिन पूर्व 24 दिसंबर को हुई ओलंपियाड परीक्षा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय भादवामाता के कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत छात्र चित्रांश पिता भागीरथ रेगर गणित संकाय में जिले में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में 123 नंबर की रैंकिंग प्राप्त की है । छात्र कि इस उपलब्धी पर ग्राम पंचायत सरपंच मिट्ठुबाई सुरावत ने छात्र को माला पहनाकर व 1100 रु़ कि राशी देकर सम्मानित किया साथ ही स्कूल के स्टाफ और ऐसे होनहार छात्र के माता-पिता को धन्यवाद दिया । इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित की।

ये भी पढ़े – भादवामाता में पिम्स हॉस्पिटल उमरडा उदयपुर का निशुल्क शिविर लगाया गया

Shares
ALSO READ -  विश्व हिन्दू परिषद् मालवा प्रान्त बैठक आयोजित, हिंदू विचारधारा को हर घर तक ले जाने और शत प्रतिशत मतदान करने पर रहा जोर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *