भादवी बीज पर बाबा रामदेव जयंती मनाई गई

Shares

भादवी बीज पर बाबा रामदेव जयंती मनाई गई

नगर मे शौभायात्रा निकालकर दिया धर्म संदेश

सिंगोली:- प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी भादवी बीज के अवसर पर भक्तो ने लोक देवता बाबा रामदेव जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे वार्ड क्रमांक 14 मे स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर पर भक्तो ने धुमधाम के साथ बाबा की पूजा अर्चना कर बाबा की सवारी शौभा यात्रा के रूप मे पुरे नगर मे निकाली। शौभायात्रा वार्ड क्रमांक 14 से आरंभ होकर खटीक मोहल्ला बापू बाजार विवेकानंद बाजार पुराना बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा नया बस स्टैंड होते हुए नगर भ्रमण कर पुनः वार्ड क्रमांक 14 मे स्थित बाबा के मंदिर पर पहुंची जहां भक्तो ने बाबा रामदेव जी की महा आरती कर प्रसाद वितरण किया। शौभा यात्रा के दौरान पुरे रास्ते महिला ओर पुरूष बाबा की सवारी मे भजनो की धुन पर नाचते चल रहे थे। बाबा रामदेव जयंती पर निकली सवारी की भक्तो ने जगह जगह पुजा आरती की इससे नगर मे धर्म मय वातावरण बना ओर सभी ने हर्षोल्लास के साथ बाबा की जयंती मनाई गई।

ये भी पढ़े – शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में शिक्षक दिवस मनाया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment