सिंगोली में आयुर्वेद सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर सम्पन्न।
आज दिनांक 22/01/2025 को सिंगोली में मध्य प्रदेश शासन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ .आशीष वोरना के निर्देशन मे आयुर्वेद सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें BP शुगर के मरीजों की जांच निशुल्क की गई। शिविर में वातरोग संधिवात आमवात चर्मरोग अग्निमांद्य अध्यमान अर्श दन्तरोग प्रवाहिका विवन्ध अतिसार प्रतिश्याय अम्लपित्त उदरशूल श्वास कास ज्वर आदि एवं अन्य विमारियों का डॉ .आर.पी.वर्मा द्बारा परीक्षण किया गया एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में 105 लोगों ने चिकित्सा का लाभ लिया। शिविर में डॉ .आर.पी.वर्मा श्रीमती संजू भदौरिया एवं श्री भंवर लाल खराड़ी ने सेवाएं दी।
सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
WhatsApp Group
Join Now