महिलाओं को पढ़ाया जागरूकता का पाठ

महिलाओं को पढ़ाया जागरूकता का पाठ

मंदसौर

Shares

महिलाओं को पढ़ाया जागरूकता का पाठ

महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

मंदसौर ।सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज मंदसौर के प्रसूति विभाग के चिकित्सकों डॉ करुणा मेरावी, डॉ दीपिका अनुरागी, डॉ प्रिया बघेल, डॉ नैकी मैम (शिशु विभाग )प्रियंका शर्मा काउंसलर (उमंग क्लिनिक)  प्रीति सूर्यवंशी मानगढ़. कलावती चौहान इंचार्ज द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता और रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कार्तिक धारवे सर (प्रोफेसर फार्माकोलॉजी विभाग), डॉ सुनील गुलेरी सर (प्रोफेसर पीएसएम विभाग), डॉ सौरभ मंडवारिया सर वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट (कार्यवाहक सिविल सर्जन), डॉ सतीश गौर कार्यवाहक सीएमएचओ। जिला अस्पताल के नए एमसीएच विंग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां डॉ प्रिया बघेल (सहायक प्रोफेसर) ने मासिक धर्म स्वच्छता और मासिक धर्म से जुड़ी आम समस्याओं पर बात की, इसके बाद डॉ दीपिका अनुरागी (सहायक प्रोफेसर) ने बताया कि लड़कियों और महिलाओं में अत्यधिक रक्तस्राव असामान्य है और स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास तुरंत संपर्क और जल्द से जल्द इलाज की आवश्यकता है, डॉ करुणा मेरावी (सहायक प्रोफेसर) ने महिलाओं को पेरिमेनोपॉज़ल लक्षणों के बारे में जागरूकता के बारे में निर्देशित किया  बाल रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि युवा लड़कियों में मासिक धर्म में देरी या समय से पहले आना एक समस्या हो सकती है और इसके लिए अस्पताल में जल्दी पहुंचना आवश्यक है… कार्यक्रम का समापन डॉ. रणसिंह तंवर (सहायक प्रोफेसर त्वचा विज्ञान विभाग) ने स्थानीय भाषा में कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत करके किया, जिससे उपस्थित सभी महिलाओं को मासिक धर्म चक्र और इसके बारे में सबसे आसान तरीके से समझने में मदद मिली और डॉक्टर और मरीजों तथा उनके तीमारदारों के बीच एक पुल का निर्माण हुआ, जिससे वे दैनिक जीवन में मासिक धर्म स्वच्छता का पालन कर सकें। डॉ. मीना वर्मा (जिला अस्पताल) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

ALSO READ -  स्टेडियम कमेटी को दुकानों से प्राप्त राशि खिलाड़ियों एवं खेल मैदान पर खर्च करना चाहिए, श्री अग्रवाल

ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थाओं से लिये सेम्पल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *