श्री रोकडिया हनुमान मंदिर पर साधु सन्यासी भक्तो के पास पहुंचा कंबल, किया पुण्य का कार्य

Shares

श्री रोकडिया हनुमान मंदिर पर साधु सन्यासी भक्तो के पास पहुंचा कंबल, किया पुण्य का कार्य

जावद। नगर में प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी के सौजन्य से प्रतिवर्षानुसार इस 12वें वर्ष भी ठंड को देखते हुए 30 नवम्बर 2024 शनिवार को बस स्टैंड पर सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन “लगाओ फोन, कंबल पहुंचेगा आपके द्वार” मुहिम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन कंबल वितरित हो रहा है। अध्यक्ष सोमानी ने बताया मंगलवार तक 18 दिनो में 320 से अधिक कंबल वितरित कर दिए है, यह मुहिम आगे भी चलती रहेगी। इसी मुहिम के अंतगर्त नीमच जिला श्री चारभुजाजी पैदल यात्रा संयोजक राजेंद्र मंडोवरा एवं भक्त वाहन से जावद पहुंचे जहा जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी द्वारा दिया गया 10 कंबल का 1 बंडल लेकर राजस्थान का सुप्रसिद्ध श्री चारभुजाजी गढबोर, रोकडिया हनुमान मंदिर पहुंचे जहा नीमच निवासी राजेंद्र मंडोवरा, अशोक पाटीदार, हेमंत अजमेरा, बहादूर आंजना, लक्की पाराशर सहित मित्र मंडल के सदस्यों ने श्री रोकडिया हनुमान मंदिर परिसर पर अखंड भजन, कीर्तन, सत्संग करने वाले अलग अलग संतजनो, सन्यासियों को 10 गर्म ऊंनी कंबल वितरित करके पुण्य का कार्य किया। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने कहा हमे गर्व एवं खुशी है कि इस बार साधु, सन्यासी तक कंबल पहुंचे साथ ही शीत लहर ठंड को देखते हुए यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी साथ ही जावद नगर में आपको जरूरतमंद जिसको कंबल देना है वह कही पर भी नजर आ जाए तो 9589382995 पर फोन लगाए हमारी सुविधा अनुसार कंबल पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़े – सीसी निर्माण का कार्य रुकने से राहगीरों नागरिकों को परेशानियां

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment