रामपुरा तहसील मुख्यालय पर मालवीय प्रजापत समाज ने कुलदेवी यादे माता का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ मनाया।

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर मालवीय प्रजापत समाज ने कुलदेवी यादे माता का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ मनाया।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर मालवीय प्रजापत समाज ने कुलदेवी यादे माता का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ मनाया।

प्रजापति समाज के तत्वावधान में समाजनों ने कुलदेवी श्रीयादे माता का चित्र ट्रैक्टर ट्राली में विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया गया इस अवसर पर बैण्ड बाजों एवं ढोल धमाकों के साथ शुक्रवार को दोप 1 बजे भव्य शोभायात्रा प्रजापति समाज के दुर्गा माता मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्ग अक्कल चौराहा गणपति चौक छोटा बाजार सूरज घाट लालबाग होते हुए कुशालपुरा बादीपुरा नाका न 2 पर समाप्त हुआ।

भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन महिला, पुरुष और युवा बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों पर धार्मिक गीतों की धुनों पर नाचते झूमते हुए चल रहे थे वही नगर के समाज सेवी संघठनो द्वारा जगह जगह फूलों की बरसात कर शोभायात्रा का स्वागत कर कुलदेवी यादे मा को माल्यार्पण, किया गया भव्य शोभायात्रा के समापन के पश्चात यादे मा की विशेष आरती कर सामूहिक महाप्रसाद के रूप में सहभोज किया गया।

ये भी पढ़े – श्री राम मंदिर पर हुई भव्य भजन संध्या ,,भजन गायक मुकेश माहेश्वरी ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति,थिरके भक्तजन

Shares
ALSO READ -  जन शिक्षा केंद्र झांतला पर 449 बच्चों ने ओलम्पियाड,परीक्षा में भाग लिया।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *