दिवाकर गुरु कमल गौशाला गांव नंदावता पर गौ माता को हरा चारा खिलाकर गुड लापसी का आहार कराया
मंदसौर – मकर संक्रांति पर्व पर दिवाकर गुरु कमल गौशाला गांव नंदावता पर गौ माता को हरा चारा खिलाकर गुड लापसी का आहार कराया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर स्टार की अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन,कुशल डोसी,विधायक प्रतिनिधि मनोज जैन (नंदावता), रेखा डोसी (पूर्व पार्षद न. पा. मंदसौर), आशीष चौरडिया, अजीत खटोड़, पूर्णिमा जेन ( पूर्व सरपंच नंदावता) ,कमल डोसी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।
इस अवसर पर दिवाकर कमल गौशाला द्वारा दानदाताओं को सम्मान पत्र वितरित किया गए । एवं एवं सेवा देने वाले कर्मचारियों को कमल गुरु द्वारा दिए गए कंबल वितरीत कर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर गौशाला के लिए श्रीमती सोनाली जैन लायंस क्लब मंदसौर स्टार से 5 हजार रुपए की राशि की घोषणा की , विधायक विपिन जैन द्वारा 15 हजार रुपए की घोषणा की गई, रतन राज फूड प्रोडक्ट्स के कुशल डोसी ,द्वारा 21हजार रुपए की घोषणा की गई । सभी दानदाताओं को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नंदावता के सरपंच शंकर लाल मालवीय, जनपद सदस्य भगतराम गामी, गौशाला के सचिव बसंतीलाल विश्वकर्मा, गौशाला के कोषाध्यक्ष
कचरूलाल आजना,रमेश जोशी, भगतराम पाटीदार ,रामेश्वर मालवीय, नागुलाल लोहार, महेश नेक्स्, डालूराम नेक्स,घनश्याम पाटीदार, अरविंद सोनी, श्रवण सिंह आजना, अर्जुन आजना ,महेश सुथार, राजाराम मालवीय, गजेंद्र जैन, महावीर जैन, शांतिलाल पाटीदार, रूगनाथ पाटीदार, गणेश पाटीदार, किशोर पाटीदार, महेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार गोपाल पालीवाल नागु सिंह सिसोदिया आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – सीतामऊ में 30 जनवरी से होगा तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का आयोजन