मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व अभियान के तहत 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अल्टो कार सहित 01 आरोपी को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता

Shares

मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व अभियान के तहत 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अल्टो कार सहित 01 आरोपी को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल, व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक श्री बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अल्टो कार नम्बर MP 44 ZA 1671 सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 13.11.2024 को थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर नीमच-सिंगोली रोड रतनगढ घाट के ऊपर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए अल्टो कार के चालक मंगल पिता राजु गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम भगवानपुरा पुलिस थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से जप्त कर मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मश्रुका:-
(01) 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, कीमति 6,00,000 रुपये
(02) एक सफेद रंग की अल्टो कार नम्बर MP 44 ZA 1671 कीमति 3,00,000 रुपये।

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे व उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौर थाना रतनगढ एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े – वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने मनाया भगवान श्री बिरसा मुंडा जन्म जयंती गोरव दिवस !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment