एपीएल क्रिकेट टुनामेंट समापन,सुपर किंग टीम रही विजेता

एपीएल क्रिकेट टुनामेंट समापन,सुपर किंग टीम रही विजेता

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

एपीएल क्रिकेट टुनामेंट समापन,सुपर किंग टीम रही विजेता

अठाना । समीपवर्ती अरावली कि वादियों के बीच ग्राम पंचायत तुम्बा के गांव संजय ग्राम सुखानंद ग्राउंड में सुनील धाकड़ मित्रमडल द्वारा आयोजित एपीएल (अठाना प्रीमियर लीग) का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला , जिससे दर्शकों में उत्साह का माहौल था। खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जावद कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिसौदिया (जीतू बन्ना)अठाना मंडलम अध्यक्ष महेश वर्मा,पार्षद मोहन बडोला, महेश धाकड़ केलुखेडा, , निरंजन भट्ट,शौकीन पटेल जावद, मनोज झरिया जावद, अशोक धाकड़ ने पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया ।
सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान सुनिल धाकड़ द्वारा केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर किया।जावद ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिसौदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि
आज इस मैदान पर आप सभी खिलाड़ियों द्वारा स्वास्थ्य में सदैव फिट बने रहना के उद्देश्य को लेकर विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल होना । खेल को बढ़ावा देते हुए खेल भावना तक सिमित रखना चाहिए यह सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्सव है। क्रिकेट, जो हमारे दिलों में बसता है, हमें सिखाता है कि जीत में विनम्र कैसे रहें और हार से कैसे सीखें। जब हमारे खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो वे सिर्फ रन बनाने नहीं आते, बल्कि अपने कौशल, अपने जोश और अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करने आते हैं। यह टूर्नामेंट यादगार पलों से भरा होगा।

APL 6 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच कल बुधवार 7 जनवरी को सुखानन्द मैदान पर खेले गये जिसमें फाइनल सुपर किंग कप्तान तुसार सेन ,सनराइजर्स कप्तान पंकज सुथार के बीच रहा सुपर किंग ने 8 ओवर में 76 का स्कोर बनाया ।जबाब में सनराइजर्स कि टिम ने मात्र 43 रन के स्कोर पर आल आऊट हो गई।सुपर किंग ने 33 रन से मुकाबला अपने नाम किया जिसमें मेन आफ द मेच पुरण मल बाटक्या रहै। पंकज चौहान एवं आशीष रेगर ने भी फायनल मैच में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस टुनामेट के बेस्ट बलेबाज मोनु मंसुरी, बेस्ट गेंदबाज मनोज धाकड़ रहै।सुनिल धाकड़ मित्र मंडल द्वारा विजेता टिम को टाफी ओर 11111 नगद इनाम दिया एपीएल 6 कमेटी कि तरफ से टाफी ओर 5555 नगद पुरस्कार दिया गया।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *