श्री तीन छत्री बालाजी धाम पर बालाजी को लगा छप्पन भोग, हुआ अन्नकूट का आयोजन
मंदसौर। प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी मंगलवार 28 अक्टूबर को नगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्री तीन छत्री बालाजी धाम पर छप्पन भोग एवं अन्नकूट का आयोजन हुआ। श्री तीन छत्री बालाजी के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य मंहत श्री 108 रामकिशोरदासजी महाराज के मार्गदर्शन में सांयकालीन आरती मण्डल, तीन छत्री बालाजी व्यायाम शाला के द्वारा छप्पनभोग महोत्सव, महाआरती एवं अन्नकूट महाप्रसादी वितरण का आयोजन रखा गया। जिसमें बडी संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुए।
सांयकालीन आरती मण्डल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी दिपावली पर्व के पश्चात 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार को यह आयोजन रखा गया। जिसमें महा आरती सांय 5.15 बजे हुई जिसके बाद भगवान श्री तीन छत्री बालाजी को छप्पन भोग का नैवेद्य अर्पित किया गया। जिसके पश्चात सांय 6.30 बजे अन्नकूट महोत्सव हुआ।