प्रतापगढ़ संभागीय आयुक्त की रात्रि चौपाल के बाद आंगनवाड़ी हुई अतिक्रमण मुक्त

Shares

प्रतापगढ़ संभागीय आयुक्त की रात्रि चौपाल के बाद आंगनवाड़ी हुई अतिक्रमण मुक्त

ग्रामीणों ने व्यक्त किया संभागीय आयुक्त डॉ. पवन का आभार

प्रतापगढ़,31 मई। बरसो पुराने बिलिखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर अवैध अतिक्रमण पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशों के बाद शुक्रवार को अतिक्रमियों ने आंगनवाड़ी केंद्र की भूमि को आईसीडीएस को सरपंच उपसरपंच वार्डपंच ग्राम विकास अधिकारी और ग्रामीणजनों की उपस्थिति में सुपुर्द किया। इसके बाद शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर ग्रामवासी और पंचायत प्रशासन की उपस्थिति में साफ सफाई हुई जिसके बाद ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त डॉ. पवन को पंचायत गोपालपुरा और समस्त ग्रामवासीयो की तरफ से आभार पत्र भेजकर धन्यवाद व्यक्त किया।

गौरतलब है कि बुधवार को गोपालपुरा पंचायत धरियावाद में रात्रिकालीन चौपाल हुई थी जिसमे ग्रामीणो ने डॉ. पवन को आंगनवाड़ी की जमीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायत की थी जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने इसे गम्भीरता से लिया और प्रशासन को समस्या समाधान हेतु समझाइश के बाद कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए थे पर अतिक्रमण करने वाले शख्स ने स्वतः ही आयुक्त के निर्देशों की पालना में आंगनवाड़ी केंद्र की भूमि को आईसीडीएस को सुपुर्द करने का फैसला ले लिया। जिसकी कार्यवाही शुक्रवार को हुई इसके बाद ग्रामवासियों ने राहत की सांस लेकर संभागीय आयुक्त को धन्यवाद पत्र भेजा।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – विशाल डांगी जिला संयोजक व कमल प्रजापत बने विभाग संयोजक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment