राष्ट्रीय पोषण माह अभियान अंतर्गत पिपलिया कराड़िया मे हुआ आयोजन
मन्दसौर। पिपलिया कराड़िया आंगनवाड़ी केन्द्र में राष्ट्रीय पोषण माह अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग एवं म.प्र.जनअभियान परिषद, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। नवांकुर प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था की संचालक श्रीमति उषा सोंलकी द्वारा बालिकाओं को एनीमिया एवं माहवारी स्वच्छता के बारे में बताया गया । आयुष विभाग के भगवति प्रसाद कुशवाह द्वारा पोष का महत्व बताते हुए अच्छे खानपान और नियमित रूप् से व्यायामक रने की विधि बताई गई। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाकर पोषण जागरूकता हेतु संदेश दिया गया। विविध व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम मे उपस्थित कृष्णा बैरागी पुर्णिमा जाट, मंगला सांेनी आंगनवाड़ी कार्यक्रता, हुस्नबानों एएनएम, सराज वसिठा, नागुलाल तेनीवार, मुख्य रूप से उपस्थि थे। प्रियदर्शन संस्था अध्यक्ष दिनेश सोलंकी ने अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ये भी पढ़े – कांग्रेस ने गरोठ विधानसभा क्षेत्र से शुरू की किसान न्याय यात्रा