सभी पटवारी दो दिन में शेष ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण करें-श्री गामड़

Shares

सभी पटवारी दो दिन में शेष ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण करें-श्री गामड़

एडीएम ने की राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा 

नीमच – एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने बुधवार को टाउन हॉल नीमच में राजस्‍व अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक में राजस्‍व महाअभियान की पटवारी हल्‍कावार प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की और राजस्व महाअभियान के तहत खसरा, ई-केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य की अपेक्षित प्रगति नहीं लाने और लक्ष्‍य पूरा नहीं करने वाले पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  

     एडीएम ने निर्देश दिए, कि राजस्‍व महाअभियान में जिन पटवारियों ने अपेक्षित कार्य नहीं किया है,उनके विरूद्ध संबंधित एसडीएम कार्यवाही करें। उन्‍होने बैठक में अनुपस्थित पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी एसडीएम को दिए।  

    एडीएम ने निर्देश दिए, कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के पटवारियों के बस्‍तों की जॉंच करें और उनके हल्‍कों एवं गांव का निरीक्षण कर, दो दिवस में प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करे।  एडीएम ने कहा, कि जो किसान अपने क्षेत्र से बाहर रह रहे हैं, उनसे फोन पर संपर्क कर ओटीपी लें और ईकेवायसी, फार्मर रजिस्‍ट्री का शेष कार्य दो दिवस में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। 

    बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्री‍ती संघवी, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, श्री चंद्रसिह धार्वे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जौक उपस्थित थी। 

ये भी पढ़े –नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया संयुक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम

Shares
ALSO READ -  विकास पुरुष स्वर्गीय श्री घनश्याम जी पाटीदार की पुण्यतिथि पर जावद बस स्टैंड पर स्टैचू मूर्ति पर माल्यार्पण पहनाई गई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment