अखिल भारतीय वनवासी मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नीमच। अखिल भारतीय वनवासी मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारी की समस्या को लेकर 11 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे जिला कलेक्टर में उपस्थित होकर जिला कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य नगरपालिका नीमच में कार्यरत् सफाई जनरक्षक विशाल घेंघट जो कि वार्ड क्रमांक 18 में कार्यरत है। को उक्त वार्ड में पदस्थ दरोगा अरूण घेंघट द्वारा कार्य के अतिरिक्त दरोगा के विकलांग पिता एवं माता जो कि वार्ड क्रमांक 18 में ही कार्यरत् है उनके कार्यो को भी वार्ड में कार्यरत विशाल घेंघट को सुपुर्द कर दिया जाता है जिसको लेकर विशाल घेंघट द्वारा नगरपालिका में पदस्थ उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया था लेकिन उनके द्वारा भी किसी प्रकार का कोई संज्ञान न लेते हुए। उक्त दरोगा का समर्थन करते हुए वार्ड क्रमांक 18 में कार्यरत् विशाल घेंघट को कारण बताओ नोटिस थमाकर घर बिठा दिया गया। और काम पर नहीं लिया जाकर वेतन भी काटा जा रहा है। उक्त नगरपालिका अधिकारियों द्वारा दिये गये नोटिस 10 अक्टुबर, 03 नवम्बर 2025 को दिये गये नोटिस का जवाब इनके द्वारा 06.11.2025 को दिया गया। जिस को अभी तक नगरपालिका अधिकारियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाकर ना ही इन्हें कार्य पर लिया गया है और ना ही इनका वेतन दिया गया है। और उक्त दरोगा के खिलाफ कोई भी कार्यालयीन कार्यवाही नहीं की गई। जिसकी जानकारी इनके द्वारा अखिल भारतीय वनवासी मजदूर संघ नीमच को दिये जाने पर आज दिनांक को ही अखिल भारतीय वनवासी मजदूर संघ के तत्वाधान में ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय पहूंचकर उनके प्रतिनिधि तहसीलदार संतोष कुमारजी को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि मुख्य नगरपालिका नीमच के वार्ड क्रं. 18 में सफाई जनरक्षक के रूप में कार्यरत् विशाल घेंघट द्वारा दी गई उक्त जानकारी जिसमें बताया कि उनके वार्ड क्रमांक 18 के दरोगा उनके माता पिता का कार्य भी इनके कार्य के अतिरिक्त भी कराया जाना व बिना नौकरी पर अनुपस्थित रहने के बाद भी नगरपालिका रिकार्ड हाजरी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर उनको पूरा वेतन दिया जाना कहॉ तक न्यायोचित होगा। जबकि इसके विपरीत विशाल घेंघट जो कि निरन्तर रूप से अपने कार्य स्थल पर पूरी ईमानदारी अपने कार्यो निर्वहन कर रहें उसे उसका वेतन रजिस्टर में अनुपस्थित बताकर वेतन काटना और कार्य पर नहीं आने देना जैसा घोर कृत्य किया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांचकर उचित कार्यवाही करते हुए विषाल घेंघट को न्याय प्रदान कर उनके यथास्थिति कार्य स्थल पर कार्यरत करने की मांग की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर जायसवार, सचिव मोहन यादव, संगठन मंत्री विशाल घेंघट, लक्की पठान, जिला सहसचिव लोकेश खरे, सौरभ चौहान, तुषार बैरागी, दीपक ग्वाल, पुरूषोत्तमदास बैरागी, कृष्णा मारू, आदित्य सोनी, योगेश ग्वाला, रणवीर धनगर सहित बड़ी संख्या में अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के सदस्यगण उपस्थित थे।
चन्द्रशेखर जायसवार जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय वनवासी मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Group
Join Now