शराबबंदी से मंदसौर में अपराध में कमी आएगी और एक स्वच्छ वातावरण बनेगा
मात्रशक्तियों ने शासन कि फैसले शराबबंदी का स्वागत किया
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने चलाया अभियान
मंदसौर। पुर्ण शराब बंदी को लेकर भगवान पशुपतिनाथ की धर्मिक नगरी मे मध्य प्रदेश जन अभियान द्वारा मंदसौर नगर पालिका के सभी वार्डों में चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 39 में शराबबंदी अभियान के तहत वार्ड की पार्षद श्रीमती भारती धीरज पाटीदार के द्वारा मात्र शक्तियों ने शासन के फैसले शराबबंदी का स्वागत किया। उन्होने कहा बाबा भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में मध्य प्रदेश शासन का यह बड़ा फैसला है की धार्मिक नगरी को शराब मुक्त किया जा रहा है, हम सभी महिलाएं इस फैसले का स्वागत करती हैं। मध्य प्रदेश शासन को धन्यवाद देती हैं। डॉ.विजय राठौर ने कहा की शासन का यह फैसला बहुत महत्वपूर्ण है, जससे मंदसौर में अपराध में कमी आएगी और एक स्वच्छ वातावरण बनेगा। सरकार का हम सब वार्ड वासी मिलकर स्वागत करते हैं। कार्यक्रम में सार्थक संस्था के सभी पदाधिकारी, प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी, परेश्वर युवा विकास समिति से रतनलाल चौहान, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी से लाला भाई अजमेरी, मंजू भावसार ,मेंटर्स संदीप शर्मा एवं महिलाएं और वार्ड वासी मौजुद थे।
ये भी पढ़े – जिला स्तरीय रोजगार मेला 19 फरवरी को गरोठ में