भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के आश्वासन के बाद सरपंचों ने अपना आंदोलन आगे बढ़ाया

Shares

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के आश्वासन के बाद सरपंचों ने अपना आंदोलन आगे बढ़ाया, मांगे नहीं मानी तो 24 जुलाई को होगा विधानसभा का घेराव

जयपुर / सरपंच संघ राजस्थान के बैनर तले अपनी 15 सूत्री मांगो को लेकर सरपंचों का आंदोलन चल रहा है इसके तहत 18 जुलाई को विधानसभा का घेराव रखा गया था
सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल और मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि सरपंचों की मांगों को लेकर 16 जुलाई को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ वार्ता होना तय हो गया था,मगर अचानक उनके पिताजी का स्वास्थ्य खराब होने से यह मीटिंग स्थापित हुई, और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी को सरपंचों के साथ वार्ता के लिए अधिकृत किया इसके बाद जयपुर में सरपंच संघ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई,
दोनों जिम्मेदार पदाधिकारीयों ने सरपंच संघ की मांगों को ध्यान पूर्वक सुना और एक-एक समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया, इस पर सरपंच संघ के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कराने की मांग रखी, दोनों पदाधिकारीयों ने 20 जुलाई को मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया, इस पर सभी उपस्थित पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से वार्ता तक आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया, अगर मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद भी मांगों पर कोई सहमति नहीं बनती है तो सरपंच संघ द्वारा 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया ,
इस दौरान सभी सरपंच अपने मांग पत्र को अपने-अपने क्षेत्र के विधायक को देकर सरपंचों की जायज मांगों को विधानसभा में उठाने का आग्रह करेंगे और मांगे नहीं माने जाने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा
वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल संरक्षक भंवरलाल जानू कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा रोशन अली मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत संयोजक महेंद्र सिंह मजेवला मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान जयपुर जिला अध्यक्ष मेहर सिंह धड़कन झालावाड़ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गोड बूंदी जिला अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा चित्तौड़ जिला अध्यक्ष गणेश साहू करौली जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह मनोज मीणा कोषाध्यक्ष शिवजी राम खुरडिया प्रवक्ता रामप्रसाद चौधरी टोंक जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा पुष्पेंद्र शर्मा दोसा, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र चौहान पाली , विद्याधर मील सीकर सहित कई सरपंच उपस्थित थे,,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment