प्रशासन ने की रेत के अवैध उत्‍खनन पर कार्यवाही

प्रशासन ने की रेत के अवैध उत्‍खनन पर कार्यवाही

नीमच

Shares

प्रशासन ने की रेत के अवैध उत्‍खनन पर कार्यवाही

गांधीसागर डैम से तीन बोट एवं एक जहाज जप्‍त

नीमच। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. मनासा एवं खनिज विभाग द्वारा गांधीसागर डैम से रेत का अवैध उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध बुधवार को कार्यवाही कर रेती का अवैध उत्‍खनन करते पाए जाने पर तीन बोट एवं एक जहाज जप्‍त किया गया है।

जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया, कि बुधवार को एस.डी.एम. श्री पवन बारिया, सहायक खनिज अधिकारी श्री गजेंद्र डाबर, तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम की टीम ने राजस्‍व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार एवं होमगार्ड सैनिकों के साथ मनासा क्षैत्र के राजपुरा में गांधीसागर डूब क्षेत्र में आकस्मिक जांच कार्यवाही की गई। इसके लिए एक दल सड़क मार्ग से राजपुरा डैम के किनारे पहुंचा और दूसरा दल स्‍पीड बोट एवं स्‍टीमर से जल मार्ग से होते हुए राजपुरा पहुंचा। दोनों दलों द्वारा संयुक्‍त रूप से पानी के अंदर नांव पर स्‍थापित मशीन के माध्‍यम से रेत निकालने वाली तीन नांवों को जप्‍त किया गया। साथ ही अवैध उत्‍खनन में प्रयुक्‍त एक जहाज पाये जाने पर टीम द्वारा नांवों एवं जहाज को जप्‍त किया गया है। साथ ही पानी के किनारे रेत छानने हेतु लगे हुए तीन छनने भी नष्‍ट करवाये गये हैं। जांच दल द्वारा सभी नांवों को मशीनों सहित मय जहाज के जलमार्ग से स्‍टीमर की मदद से रामपुरा लाकर मतस्‍य केंद्र में रखा गया है। कार्यवाही के दौरान जप्‍त नांवों, मशीनों एवं जहाज का कोई भी मालिक समक्ष में नहीं आया है। खनिज विभाग द्वारा प्रकरण की विवेचना कर अर्थदण्‍ड हेतु प्रकरण कलेक्‍टर नीमच को प्रस्‍तुत किया जावेगा।

ALSO READ -  नेत्रदान के लिए भारत विकास परिषद् जावद शाखा सम्मानित।

ये भी पढ़े – कुकड़ेश्वर नगर गौरव दिवस एवं पद्म विभूषण सुंदरलाल जी पटवा की 100वी जयंती पर कुकड़ेश्वर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *