फर्जी बायोडीजल पंप को प्रशासन ने किया सील, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही

Shares

फर्जी बायोडीजल पंप को प्रशासन ने किया सील, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही

600 लीटर बायोडीजल मौके पर जप्त, नहीं मिले कोई दस्तावेज

नीमच के बाईपास हाईवे पर जेतपुरा चौराहे के समीप खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी और उनकी टीम ने बायोडीजल पंप को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बिना दस्तावेज संचालित हो रहे पंप को कार्रवाई के दौरान सील किया गया। वही मौके से 600 लीटर बायोडीजल भी जप्त किया गया।

खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर ने बताया कि शिकायत मिली थी कि फर्जी तरीके से बायोडीजल पंप संचालित किया जा रहा है। जिस पर मौके में जाकर जांच की तो कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए। जावद क्षेत्र के निवासी अनीश पिता फखरुद्दीन की गुरु कृपा फिलिंग स्टेशन फर्म के नाम से यह पंप संचालित किया जा रहा था। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए पंप को सील किया गया। अब विधिवत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़े – प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment