सिंगोली में सर्वे क्रमांक 70 पर चला प्रशासन का बुलडोजर,सर्वे 70 पर काबिज सरकारी भूमि को किया पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त

सिंगोली में सर्वे क्रमांक 70 पर चला प्रशासन का बुलडोजर,सर्वे 70 पर काबिज सरकारी भूमि को किया पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सिंगोली में सर्वे क्रमांक 70 पर चला प्रशासन का बुलडोजर,सर्वे 70 पर काबिज सरकारी भूमि को किया पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त

सिंगोली के बहुचर्चित सर्वे क्रमांक 70 के मामले को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा काफी गंभीर है।ओर इस समस्या के निदान के लिए पूरी तरह से तत्पर भी दिखाई दे रहे हैं।शनिवार को सिंगोली तहसील कार्यालय पर पहुंच करके एक दर्जन से भी अधिक सर्वे क्रमांक 70 के भूखंड धारियों से चर्चा करी।ओर उनके दस्तावेज देखकर आश्वस्त किया कि जिनके पास पूरे लिगल दस्तावेज उपलब्ध है।वह आकर हमे दिखाए। उनके साथ पूर्ण रूपेण न्याय किया जाएगा। रविवार को तहसीलदार एवं प्रशासनिक अमले के द्वारा सर्वे क्रमांक 70 पर पहुंचकर वहां पर काबिज भूखंड धारीयो से चर्चा की एवं उनके दस्तावेज देखे।सोमवार को फिर से सिंगोली प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना के मार्गदर्शन में राजस्व अमला सर्वे क्रमांक 70 पर पहुंचा।और यहां पर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। और सभी अतिक्रमणकर्ताओ के ऊपर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया।इस दौरान दोपहर से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जिसमें जेसीबी मशीन एवं सेक्टर के साथ ही नगर परिषद के सफाई कर्मियों के अमले द्वारा अतीक्रमण हटाने की कार्यवाही शाम तक चलती रही है।राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस दौरान नवीन पिता अनिल तिवारी ढाई बीघा,ओमप्रकाश पोरवाल 2 बीघा,रविन्द्र जैन 1 बीघा, मांगीलाल हीरालाल मेहर 4 बीघा, दीपक पारुडिंया अनिल जैन 3 बीघा, शिवनंदन शर्मा 1 बीघा का मौके पर से अतिक्रमण हटाया गया है।अब सर्वे क्रमांक 70 के भूखंड धारियों को नक्शे के अनुसार उनकी जगह पर काबिज कर दिया जाएगा।नीमच जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशानुसार सर्वे क्रमांक 70 का पटाक्षेप हो गया है।इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना,नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर, गिरदावर बालकृष्ण धाकड़, पटवारी प्रकाश शुक्ला सहित राजस्व विभाग एवं नगर परिषद का अमला व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

ALSO READ -  महावीर व्यायाम शाला के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए

ये भी पढ़े –एक तरफ स्वच्छता अभियान दूसरी तरफ गंदगी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *