आचार्य श्री का 87 वा अवतरण महोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया

आचार्य श्री का 87 वा अवतरण महोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

आचार्य श्री का 87 वा अवतरण महोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया

न्यायाधीश कुलदीप जी जैन आचार्य श्री के दर्शनार्थ पधारे

सिंगोली:- नगर के पुण्य उदय से मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज ससघ के सानिध्य में 4 फरवरी बुधवार को समाधिस्थ आचार्य श्री सन्मती सागर जी महाराज का 87 वा अवतरण महोत्सव व आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज का 18 आचार्य पदारोहण महोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया समाज के पारस जैन व रविन्द्र जैन ने बताया कि प्रातः काल 7 बजे श्री जी का अभिषेक व शान्ति धारा हुई व उसके बाद शान्तिसागर सभा मण्डपम मे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ मंगलाचरण ब्रह्मचारिणी दिदी ने किया आचार्य श्री के चित्र अनावरण मन्दसौर व बाहर से पदारे हुए समाजजनों ने किया पाद प्रक्षालन करने का सोभाग्या अनिल कुमार सामरिया परिवार व न्यायाधीश महोदय कुलदीप जी जैन नीमच ने किया आचार्य श्री को शात्र भेट करने का सोभाग्य पारस कुमार अन्कित कुमार जिनान्स कुमार हरसौरा परिवार को मिला उसके बाद आचार्य श्री सम्मति सागर जी महाराज आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज कि संगीतमय पूजन विधान हुआ जिसमे सभी ने अर्घ चढाया उसके बाद संगीतमय मंगलाचरण हुआ आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन के दोरान आचार्य श्री सन्मती सागर जी महाराज व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर भीलवाड़ा भिण्ड डिगी मालपुरा बिजोलिया रावतभाटा बोराव झांतला मंदसौर दिल्ली धनगाव बांसवाड़ा आदी नगरों के समाजजन उपस्थित थे,

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े –बैंगनपुरा गली का सडक का कार्य हुआ प्रारम्भ, ठेकेदार मौके पर पहुंचे

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *