जिला चिकित्साल में किया गर्भपात देखभाल प्रशिक्षण केंद्र कक्ष का शुभारंभ
खण्डवा – श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के बी ब्लॉक में गर्भपात देखभाल प्रशिक्षण केंद्र कक्ष का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में डॉ. बरखा कोचले द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव दीक्षित ने बताया कि व्यापक गर्भपात देखभाल प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित गर्भपात को बढ़ावा देने व जन समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मेडिकल अधिकारियों का 12 दिवसीय एवं नर्सिंग अधिकारियों का 3 दिवसीय क्षमता वर्धन किया जा रहा है। जिससे मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सुरक्षित गर्भपात जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. लक्ष्मी डुडवे ने बताया कि सुरक्षित गर्भपात की ट्रेनिंग सभी सी.एस.सी. एवं पी.ए.सी. के डॉक्टर तथा नर्सिंग अधिकारियों को देना है, ताकि सभी जगह गर्भपात की सेवा दी जा सके, जो महिलाएं हमारे पहुंच से दूर है उन्हें भी सेवाएं देने की आवश्यकता है, ताकि मैटरनल डेथ कम की जा सके। यदि सुरक्षित गर्भपात नहीं करेंगे तो मातृ मृत्यु दर अधिक बढ़ेगी और जटिलता भी होगी हम सुरक्षित गर्भपात करके 8 प्रतिशत मातृ मृत्यु दर में कमी ला सकते हैं। प्रशिक्षण में सुरक्षित गर्भपात की सभी विधियों के बारे में चाहे वह मेडिकल विधि हो या सर्जिकल विधि सभी विधियों से उन्हें अवगत कराते हैं। प्लास्टिक की सिरिंज से कैसे गर्भपात करना, सुरक्षित सेवाओं के अलावा, सुरक्षित गर्भपात के पश्चात मरीज को ऑब्जर्वेशन व गर्भपात के बाद जो कॉम्प्लिकेशन होते हैं, उसे कैसे मैनेज करना यह सब बताया गया। सुरक्षित गर्भपात के बाद उसे परिवार कल्याण के उचित साधन के लिए काउंसलिंग करना ताकि अगला बच्चा जल्दी ना हो। भोपाल से आए डॉ. पंकज गुप्ता एवं जिला खंडवा की मास्टर ट्रेनर श्रीमती रचना ओड नर्सिंग अधिकारी एवं श्वेता क्रिश्चियन द्वारा सुरक्षित गर्भपात प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्री टेस्ट लिया तथा उनके द्वारा बताया गया कि अभी यह प्रशिक्षण 26 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षित गर्भपात अवस्था की सभी तकनीक के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा, ताकि पी.एस.सी. एवं सी.एस.सी. स्तर पर सुरक्षित गर्भपात की उचित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा में दी जा सके।
ये भी पढ़े – विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया जांच परीक्षण