आराध्या ने डॉक्टर डे पर जिला चिकित्सालय में ट्री गार्ड लगा किया वृक्षारोपण।

Shares

आराध्या ने डॉक्टर डे पर जिला चिकित्सालय में ट्री गार्ड लगा किया वृक्षारोपण।

पौधे लगाकर उसे बड़ा करने का प्रयास करें- डॉक्टर महेंद्र पाटील सिविल सर्जन

नीमच – राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील के मार्गदर्शन मे ट्री गार्ड लगा नीम का पौधा रोपकर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील ने बताया कि आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका मीनू लालवानी द्वारा वृक्षारोपण का एक सराहनीय कार्य किया गया जिसकी सरहना करते हुवे कहा कि हम सभी को भी एक पोधा लगाने का प्रयास करते रहना चाहिए इसी कड़ी में डां.संगीता भारती ने भीआराध्या के कार्यों की प्रशंसा करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि वृक्ष से हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है इसलिए एक पौधा अवश्य लगे अंत में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमति मीनू (माया) लालवानी ने भी बताया कि हमारी टीम अक्सर बेटियों को जन्म देने की माता को सम्मानित करती है उसी के साथ आज हमने जिला चिकित्सालय परिसर में एक नीम रुपी पौधे को जन्म दिया है जैसे जैसे बेटी बडेंगी वैसे-वैसे वृक्ष भी अपना आकार लेगा और वही वृक्ष बड़ा होकर बेटी को जन्म देने वाली माताओं को शुद्ध हवा व छाया प्रदान करेगा वृक्षारोपण के साथ-साथ आज हमारी संस्था द्वारा डॉक्टर डे के अवसर डॉ महेंद्र पाटील (सिविल सर्जन), डॉ. संगीता भारती, डॉ.निरूपा झा. डॉ.सुदर्शन गुप्ता, ब्लड बैंक सोसाइटी के सत्येंद्र राठौड़ को केसरिया दुपट्टा व मोतियों की माला पहनकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आराध्या संयोजिका एडवोकेट श्रीमति (मीनू) माया लालवानी, समाज सेवी श्रीमति ज्योति रोहिड़ा, सिमरन कोटवानी, शोभना रोहिड़ा, खुशबू आठवानी,चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार,समरथ राठौर, विक्की थुलिया, राजू शर्मा, राकेश आडवानी,व स्टाफगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – गांधी सागर जलाशय के किनारे एसडीआरएफ होमगार्ड द्वारा बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment