थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनगांव के ग्राम तुरकिया निवासी एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई।

Shares

थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनगांव के ग्राम तुरकिया निवासी एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे करीब सिंगोली स्थित जनता बस के बाड़े में एक सांप ने जमना नाथ पिता मोहन नाथ उम्र लगभग 35 साल को एक सांप ने हाथ पर काट लिया। सांप के काटते ही उसे स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बी एल भाबर टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
डॉक्टर ने जमना नाथ को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर, शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़े – श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में पाती विसर्जन एवं छमाही भविष्यवाणी 17 अप्रैल बुधवार को

Shares
ALSO READ -  नीचे लटके तार ट्रक के सम्पर्क से टुटे हुई एक महिला की विधुत खम्बा गिरने से मौत
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment