सुखानंद धाम के ऊपर बने सूरजकुंड मे डूबने से हुई एक युवक की मौत

सुखानंद धाम के ऊपर बने सूरजकुंड मे डूबने से हुई एक युवक की मौत

नीमच

Shares

सुखानंद धाम के ऊपर बने सूरजकुंड मे डूबने से हुई एक युवक की मौत

राजस्थान एमपी की संयुक्त पुलिस ने मृतक के शव को सूरजकुंड से बाहर निकाला

हरियाली अमावस्या के अवसर पर एक दुःखद घटना सामने आई है।जिसमे आज हुए हादसे मे सुखानंद धाम के सूरजकुंड में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।आप को बता दे कि सूरजकुंड कनेरा राजस्थान थाना क्षेत्र में आता है।जहां पर कुछ युवक नहाने गए थे।जिसमे नीमच सिटी निवासी जगदीश पिता हरिओम माली 20 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।जैसे ही घटना की जानकारी आग की तरह फैली इलाके में सनसनी फैल गई। वही राजस्थान व एमपी की संयुक्त पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक के शव को सूरजकुंड से बाहर निकाला। ओर पीएम के लिए अस्पताल पहुचाया।गौरतलब है।कि प्रति वर्षानुसार हजारों की संख्या में अमावस्या को सुखानंद धाम पर बाबा भोलेनाथ के दर्शनो के लिए व पहाड़ी से गिर रहे झरने का लुफ्त उठाने के लिए भक्तगण पहुंचते हैं।वही सुखानंद धाम मे गिर रहे झरने के ऊपर बने सूरज कुंड में भी लोग नहाने के लिए जाते है।जहाँ पर 3 साल पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है।जावद क्षेत्र के पर्यटन स्थल सुखानंद के सूरजकुंड में नहा रहा जगदीश देवरिया की कुंड में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है।कि मृतक नीमच निवासी है।जो सुबह सुखानंद गया था। और दोपहर बाद कुंड में नहाने उतरा तभी ज्यादा भीड़ के कारण अन्य जगह से कूड़ा और समय से बाहर नही निकल सकने से डूबना बताया जा रहा है।और राजस्थान प्रशासन की बड़ी चूक बताई जा रही हैं।

ALSO READ -  साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन 6 जनवरी से कराड़िया महाराज में

ये भी पढ़े – सिंगोली में सम्पन्न हुई विकासखंड स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *