प्रतापगढ़ शहर के बांसवाड़ा रोड़ राजेंद्र नगर मैं निवास कर रही महिला के साथ मे की गुंडागर्दी और फेका सामान बहार
प्रतापगढ़ शहर के बासवाड़ा रोड़ राजेंद्र नगर दुर्गेश साहू के घर के
सामान बहार फेके दुर्गेश साहू की गैर मौजूदगी मे और उसकी वाइफ के साथ मे दस पंन्द्राह लोगो नें मिलकर
खींचा तानी कर उसके मकान से बहार निकाल दी व उसका सारा सामान बहार फेक दिया मकान मालिक नें गुंडागर्दी कर एक महिला
को किया घर से बेगर महिला पहुंची थाने एफायर दर्ज कर माँगा इंसाफ मोके पर प्रतापगढ़ थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा अपनी टीम के
साथ पहुंचे मोके पर और दोनों पक्षो को थाने लाया गया और पुलिस नें दस्तावेज मांगे और फिलाल थानाधिकारी नें उचित करवाई करते
हुवे सामान को वापस घर के अंदर रखवाया और दुर्गेश साहू नें बताया की अंबालाल शर्मा बना रहा दबाव प्राथीया नें बताया व सुने मुँह जुबानी
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया