समाजोत्थान की दिशा में एक नई पहल, नवीन साप्ताहिक समाचार पत्र मंदसौर खुलासा का विमोचन संपन्न
दिनांक 25 जनवरी 2026 को मंदसौर के नैवेध्यम रेटोरेन्ट, रामटेकरी में हेमंत कुमावत के नवीन साप्ताहिक समाचार पत्र मंदसौर खुलासा का विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस समाचार पत्र का उद्देश्य समाज में उत्पन्न विभिन्न कुरीतियाें के खिलाफ व समाजोत्थान की दिशा में एक अनुठा प्रयांस करना है ।
साप्ताहिक समाचार पत्र मंदसौर खुलासा का विमोचन श्रीमती रामादेवी गुर्जर (नगरपालिका अध्यक्ष), अनिल कियावत (प्रदेश कार्य समिति सदस्य), महेश जूनवाल (जिला महामंत्री), विनय दुबेला (जिला उपाध्यक्ष), कपिल मवार (व्यापारी प्रकोष्ठ) व अन्य आगन्तुक अतिथियों के सानिध्य में संपन्न हुआ । साथ ही, पत्रकारिता के क्षेत्र में हमारे मार्गदर्शक उकार सिंह और चेतन्य सिंह राजपूत व समाजसेवी पुष्करराज कुमावत सहित उपस्थित सभी वरिष्ठ पत्रकारों और पत्रकार साथियों का, जिनका मार्गदर्शन और सहयोग हमें निरंतर ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर पर वक्ताओं नें अपने उद्बोधन के माध्यम सें समाचार पत्र की आवश्यकताओं और जरूरत के बारे में विस्तार से जानकारी दी । संपादक दिपीका कुमावत ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

समाजोत्थान की दिशा में एक नई पहल, नवीन साप्ताहिक समाचार पत्र मंदसौर खुलासा का विमोचन संपन्न
WhatsApp Group
Join Now
