अखिल भारतीय धनगर पूर्बिया समाज मालवा मेवाड़ की बाहरा खेड़ा पंचायती महासभा का विशाल आयोजन हुआ सम्पन्न
सरवानिया महाराज ! शहर में अखिल भारतीय धनगर पूर्बिया समाज मालवा मेवाड़ की दो दिवसीय विशाल महा पंचायत का आयोजन सरवानिया के नगर परिषद डोम में हुआ सम्पन। जिसमे दरकपुरा रामपुरा, बसेरा, मंदसौर, बड़ावदा, नांदवेल, चांदखेड़ा, रानीखेड़ा, सरवानिया महाराज, महागड, जावद, बरेखडा कामलिया, नीमच छावनी, नीमच, छोटीसादड़ी, मांमठ खेड़ा, रतलाम, जावरा, निम्बाहेड़ा सहित बाराखेड़ा के लोग हुए सम्मिलित। सर्वप्रथम सभी समाजजनों ने एकत्रित होकर आयोजन के लिए पूर्व सरपंच फूलचंद पाल को सभा पति नियुक्त किया। जिसके पश्चात दो दिन चली सामाजिक महापंचायत में 24 परिवारों के आपसी विवाद का निपटारा कर उन्हें समाज स्तर पर सुलझाया गया। जिसमें पति पत्नी के मनमुटाव, पिता पुत्र का आपसी विवाद ओर अन्य पारिवारिक व सामाजिक विवाद का निपटारा समाज की जाजम पर किया गया। महापंचायत में समाज के लोगो द्वारा निम्न तथ्यों पर चर्चा की गई। जिसमे समाज में सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम हो रहे हैं इस तरह सामूहिक गंगाजल के कार्यक्रम। विवाह विच्छेद की राशि बढ़ाई जाए जिससे कोई कोर्ट कचहरी नहीं जाए और समाज के फैसले का सम्मान करें। मौसर के कार्यक्रम में मीठे पर प्रतिबंध हो। समाज में आर्थिक रूप से गरीब जनों के हित के लिए समिति ट्रस्ट का निर्माण हो जिससे विवाह पढ़ाई रोजगार आदि के लिए मदद पर चर्चा हो सके। इस अवसर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 फरवरी 2026 में निम्बाहेड़ा अंबा माता में होना तय किया गया। इस दौरान सभापति पूर्व सरपंच फूलचंद पाल ने बताया कि समाज में युवाओं की बढ़ती भागीदारी से ही समाज के साथ राष्ट्र का विकास होता है और वर्तमान दौर भी युवाओं का ही है। समाज की जाजम पर बैठने वाला हर व्यक्ति एक समान होता है। इस पूरे सफल आयोजन का संचालन कारूलाल पाल व गोविंदराम पाल द्वारा किया गया। समाज की महापंचायत के सफल आयोजन पर समाज के नवयुवको का दुप्पटा पहनाकर कर सम्मान किया गया।
ये भी पढ़े – सभी पंचायतें पीड़ित परिवारों को अंत्येष्टि सहायता का समय पर नगद भुगतान सुनिश्चित करे विधायक श्री सखलेचा