जेएनवी पूर्व छात्र संघ, मन्दसौर द्वारा भव्य अलुम्नी मीट का आयोजन किया गया।

जेएनवी पूर्व छात्र संघ, मन्दसौर द्वारा भव्य अलुम्नी मीट का आयोजन किया गया।

मंदसौर

Shares

जेएनवी पूर्व छात्र संघ, मन्दसौर द्वारा भव्य अलुम्नी मीट का आयोजन किया गया।

मंदसौर। जवाहर नवोदय विद्यालय, मन्दसौर के जेएनवी अलुम्नी एसोसिएशन द्वारा वार्षिक अलुम्नी मीट 2025 का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बैचों के 120 से अधिक पूर्व विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य नवोदय परिवार को एक मंच पर लाना, अनुभव साझा करना तथा वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री हरदीप सिंह डंग रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ह्लइस संस्था की विशेषता यह है कि जिले के लगभग हर गाँव से कोई न कोई विद्यार्थी यहां से पढ़कर निकला है।ह्व उन्होंने पूर्व छात्रों के व्यापक योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रों द्वारा तैयार किया गया पॉडकास्ट ह्यप्रशासनिक सेवाओं की यात्रा कैसे तय करेंह्ण विशेष आकर्षण रहा, जिसमें मोहित सिनम (तहसीलदार, सीतामऊ) तथा  विनीत साकेत (न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीतामऊ) ने 6वीं कक्षा से लेकर अधिकारी बनने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज सिंह झाला (लदूना) ने सभी पूर्व छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ह्लहम केवल संख्या नहीं हैं, हम एक काफिला हैं जो हर क्षेत्र में सफल होने का माद्दा रखते है और हम देश के नवोदय परिवार का अभिन्न हिस्सा।
इस अवसर पर बताया गया कि नवोदय, मन्दसौर के लगभग 200 से अधिक पूर्व विद्यार्थी आज विभिन्न केंद्र और राज्य की शासकीय सेवाओं में कार्यरत होकर जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। गर्ल्स अलुम्नी की सक्रिय सहभागिता भी कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही। जिसमें सृष्टि पाटीदार का स्पेशल हैंडपेन परफॉर्मेंस रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के नए आयोजनों, छात्र प्रोत्साहन योजनाओं तथा भविष्य की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।  अलुम्नी मीट का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि नवोदय परिवार आगे भी शिक्षा, मार्गदर्शन और सामाजिक विकास में योगदान देता रहेगा। खल्ल५ मंदसौर के प्राचार्य हरिशंकर रैगर ने सभी का तहेदिल से अभिनंदन किया। खठश् मंदसौर संघ के उपाध्यक्ष हरिओम पाटीदार ,सचिव श्रेयांश मंडलोई , उपाध्यक्ष सपना राठौर एवं प्रवक्ता दिलीप मालवीय ने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी का आव्हान किया। आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *