प्रतापगढ़ के अरनोद क्षेत्र का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे परिजनों का आरोप है की आत्महत्या नही ये हत्या की गई है

Shares

प्रतापगढ़ के अरनोद क्षेत्र का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे परिजनों का आरोप है की आत्महत्या नही ये हत्या की गई है जिसको लेकर जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन व ज्ञापन मे परिजनों ने जांच के आधार पर कार्रवाई की जाने की मांग की ओर परिजनों ने बताया की घटना के मुझे प्राथिया ने फोटो विडीयों देखा तो पता चला कि मेरा पुत्र रशी के फंदे से लटका हुवा था उसकी लम्बाई बहुत ज्यादा थी जिससे मेरे पुत्र के पैर भी जमीन पर टच हो रहे थे जिससे साफ जाहीर हो रहा था कि मेरे पुत्र ने स्वय ने फन्दा लगाकर आत्महत्या नहीं की मेरे पुत्र की किसी ने हवा कर उसे आत्महत्या का रुप देने की कोरिस की है जिस बाबत मैने पुलिस थाना अरनोद में कई मर्तबा मौखिक रूप से कहा भी है पुलिस थाना अरनोद को उक्त घटना के फोटो व विडीयों भी दिये है जिनको देखने पर साफ जाहीर होता है कि मेरे पुत्र ने आत्महत्या नहीं की बाकी उसकी हत्या हुई मेरे पुत्र के मोबाईल की गहनता से जाँच कर मेरे पुत्र के मोबाईल नम्बर 8302056547 जिनकी कॉल डिटेल निकलवाई जावे ओर कार्रवाई की जावे यह कि पुलिस थाना अरनोद द्वारा अब तक कोई प्रकरण दर्ज नही किया गया सम्पर्क किया तो उन्होंने कोई जवाब नही दिया तथा आसवासन देते रहे कि रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही जिस संबंध मे आज जिला कलेक्टर ओर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया ओर ज्ञापन मे बताया की जांच दूसरे को देंगे ओर कार्रवाई मे जो आएगा उस पर कार्रवाई के आधार पर कार्रवाई की जावेगी,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – जिला कलक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment