ओंकारेश्वर में सावन की व्यवस्थाओं को लेकर मंथन।

Shares

ओंकारेश्वर में सावन की व्यवस्थाओं को लेकर मंथन।

कंट्रोल रूम मांधाता में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की चर्चा।

सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, मीडिया कर्मियों से लिए सुझाव।

नगर परिषद अध्यक्ष उपस्थित नहीं रही।

सावन से पहले ओंकारेश्वर में व्यवस्थाओं पर मंथन शुरू हो गया है। सावन में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज राय सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधियों ने मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा घाटों पर डूबने की हो रही घटना के अलावा मार्गों पर पहले अतिक्रमण बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के सुझाव दिए हमेशा की तरफ पर्वों पर होने वाली बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष परिहार नदारद रही।

कलेक्टर अनूप कुमार ने कहा कि पर्व पर हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी के सहयोग से तालमेल बनाकर दिए गए निर्देश का पालन नहीं करने पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने कहा यातायात व्यवस्था एवं दर्शन व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल लगाया जा रहा है। संपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। जनप्रतिनिधियों के सुझाव को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई होगी। कुछ घाटों को नावो के लिए प्रतिबंध किया है। व्यवस्था का प्लान बनाकर सभी को निर्देशित किया जाएगा। अलग से थाना प्रभारी, सीएमओ एसडीएम बैठक लेकर
तथा नाविक को पंडा पुजारी मीडिया कर्मियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। प्रबंध ट्रस्टी प्रतिनिधि जंग बहादुर ने कहा कि मंदिर की व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। अव्यवस्था फैलाने वालों पर कार्रवाई करेंगे।

ओंकारेश्वर मांधाता का आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – कर्मभूमि एक्सप्रेस न्यूज़ की खबर का हुआ बड़ा असर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment