नर्मदा के घाटों पर छाया अंधेरा जिम्मेदार नहीं दे रहा है ध्यान कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Shares

नर्मदा के घाटों पर छाया अंधेरा जिम्मेदार नहीं दे रहा है ध्यान कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

तीर्थ नगरी ओकारेश्वर मोरटक्का खेड़ी घाट सहित नर्मदा तट के आस पास हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए उमड़े। आस्था की डुबकी लगाकर पूजन किया। अल सुबह 4 बजे से श्रद्धालु के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। खेड़ीघाट पर ग्राम पंचायत मोरटक्का माफी की लापरवाही देखने को मिली। अल सुबह घाट पर आए श्रद्धालुओं को अंधेरे की वजह से परेशान होना पड़ा। नागरीको ने बताया की 3 माह से घाट की लाइट बंद है। लेकिन पंचायत द्वारा इस और कोई ध्यान नही दिया गया। इस दौरान ओकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट नागर घाट गौमुख घाट शिवपुरी घाट कोटितीर्थ घाट सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओ की भीड़ स्नान के लिए उमड़ी थी। आगामी सावन पर्व को देखते हुए दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश के साथ देश के अनेक हिस्सो से श्रद्धालु नर्मदा जी में स्नान कर भगवान ओंकार ममलेश्वर के दर्शन कर ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर रहे है।

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment