वाहक जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न

Shares

वाहक जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न

खण्डवा – राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम में डेंगू, चिकनगुनिया, जीका एवं मलेरिया वाहक जनित बीमारियों के रोकथाम व बचाव हेतु इंदौर संभाग के झोनल कीट विज्ञानी डॉ. सी.एस. शर्मा की उपस्थिति में नगर निगम एवं मलेरिया विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक पदम कुण्ड झोन पर आयोजित हुई। बैठक में कीट विज्ञानी इंदौर संभाग डॉ. शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक शौचालयों, टायर पंचर दुकानों, सरकारी भवनों, गलियों, सीमेंटेड टैंक, घर-आंगन में रखे ड्रम, कूलर, गमलें छत पर रखी टंकीयाँ एवं कबाड़ आदि जगहों में एक सप्ताह से अधिक पानी का ठहराव नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक साफ-सफाई हो, नालियों की साफ-सफाई कर बहता हुआ पानी रहना चाहिए। जहाँ भी ठहरा हुआ पानी हो उसमें जला हुआ आइल, केरोसीन आदि डालकर मच्छरों को पैदा होने से रोकें।  
     बैठक में नगर निगम उपायुक्त श्री प्रदीप जैन ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आम नागरिकों को जल जनित/वाहक जनित बीमारियों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार मलेरिया विभाग के कर्मचारियों से सहयोग कर सर्वे गतिविधि की जा रही है। इस दौरान सभी झोन प्रभारी नगर निगम एवं मलेरिया विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े – कृषि विभाग के दल ने कीट नियंत्रण के बारे में दी जानकारी

Shares
ALSO READ -  श्रीकृष्ण ने जहां की लीलाएं और जहां पड़े उनके चरण, सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में करेंगे विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment