मा.नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने की मन्नत पूरी कर वैष्णो देवी से लोटे दुर्गा शंकर दंशना का हुआ स्वागत!

Shares

मा.नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने की मन्नत पूरी कर वैष्णो देवी से लोटे दुर्गा शंकर दंशना का हुआ स्वागत!

नीमच – लोकसभा चुनाव 2024 में माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूर्ण प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने की मन्नत पूर्ण होने पर मां वैष्णो देवी से लौटे कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दर्शाना (पार्षद वार्ड नं 8), जिला संगठन मंत्री रोहित माली का नया बाजार भोजू चोराहै पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति एवं समाजसेवी गणों द्वारा पुष्प माला पहनकर मिठाई खिला पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशना ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान ग्राम झंझारवाड़ा में ग्राम वासियों के समक्ष मैंने मन्नत की थी के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के सर पर पुनः प्रधानमंत्री पद की ताजपोसी होती है तो मैं और मेरे संगठन साथी रोहित माली मां वैष्णो देवी की यात्रा कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से माता के दरबार में चुनरी व प्रसाद भेंट करूंगा आज मैं और मेरे संगठन साथी रोहित माली के मन्नत पूरी होने व मां वैष्णो देवी के दरबार से यात्रा पूर्ण कर शकुशल नीमच पधारने पर जो स्नेह और सत्कार हमे हमारे साथीयों और समाजसेवी से मिला उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है और ये जीत मोदी जी की नहीं बल्कि हम सभी देशवासियों की जीत है!
उक्त मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष समरथ राठौर, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, अनुसुचित जाती मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, हिंदु जागरण मंच के रोहित नरवले, प्रचारक दिलीप लालवानी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विशाल व्यास, भाजपा नेता अशोक जौहरी, मुकेश यादव, रोहित जायसवार, महामंत्री विक्की धूलिया, संयुक्त मंत्री राजू सुथार, सहसचिव मनोहर, उपाध्यक्ष जगदीश बकरावत, तहसील अध्यक्ष राकेश खोकरिया, अशोक राठौर एवं कई समाज सेवी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ALSO READ -  नीमच के थाना कैंट क्षेत्र में रात्रि में घर की राह भटके 14 वर्षीय बालक को डायल 100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

ये भी पढ़े – 4Pm न्यूज नेटवर्क के सम्पादक संजय शर्मा 21 जुलाई को नीमच मे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment