मलेरिया ट्रांसमिशन की अवधि को सुरक्षित करने हेतु 2 चक्रों में किया जायेगा छिड़काव

मलेरिया ट्रांसमिशन की अवधि को सुरक्षित करने हेतु 2 चक्रों में किया जायेगा छिड़काव

खंडवा

Shares

मलेरिया ट्रांसमिशन की अवधि को सुरक्षित करने हेतु 2 चक्रों में किया जायेगा छिड़काव

खण्डवा – राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत के निर्देशन में विगत वर्ष 2023 में मलेरिया प्रभावित ग्राम ललवाड़ा (सबसेंटर भकराडा ब्लॉक जावर) में पिछले वर्ष के एपीआई के आधार पर (1 एपीआई से अधिक) होने के कारण संचालनालय की गाईडलाइन अनुसार अल्फासाइपर मैथ्रिन 5 प्रतिशत डब्ल्यू.पी. से आईआरएस अंदरूनी अवशिष्ट छिड़काव कार्य किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि छिड़काव मलेरिया ट्रांसमिशन के पूर्व एवं परजीवी वाहक की अधिकतम उत्पत्ति की समयावधि में छिड़काव कार्य संपन्न किया जाता है, जिससे कि मलेरिया ट्रांसमिशन की पूरी अवधि को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि छिड़काव दो चक्र में किया जाना है। प्रथम चक्र 19 जून से 21 जून 2024 तक एवं द्वितीय चक्र 1 सितंबर से 3 सितंबर 2024 तक रहेगा।

ये भी पढ़े – विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Shares
ALSO READ -  सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने ली जिला कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *