पुलिस लाईन में 1 माह तक आयोजित समर कैम्प समापन।

Shares

पुलिस लाईन में 1 माह तक आयोजित समर कैम्प समापन।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस नीमच के पुलिस लाईन में 1 माह का समर कैम्प आयोजित किया गया था। जिसका शुभारंभ 15 मई को किया गया था। इस समर कैम्प में 7 इवेंट्स में 1 फुटबॉल, 2 वॉलीबाल, 3 बास्केटबॉल, 4 जुडो, 5 मेहंदी, 6 ड्रॉइंग व 7 जुम्बा का प्रशिक्षण स्पेशलिस्ट कोच के द्वारा दिया गया था। समर कैम्प में कुल 150 बच्चों ने भाग लिया था। दिनांक 15 जून को इस समर केम्प का समापन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत, सूबेदार सुरेश सिसोदिया, प्रणव तिवारी, महेंद्र सिंह तोमर व कोच श्वेता जोशी, ईश्वर पाटीदार, महेश भाटी, योगेश परते, कृतिका माहेश्वरी व भावना माहेश्वरी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – विधायक श्रीमारू ने ढढेरी में सामुदायिक डोम निर्माण का भूमि पूजन किया

Shares
ALSO READ -  सभी बैंकर्स लंबित ब्‍याज अनुदान के सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment