ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के ग्राम थापना में शिव महापुराण कथा मे पहले दिन लगभग 70 से 80हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के ग्राम थापना में शिव महापुराण कथा मे पहले दिन लगभग 70 से 80हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

खंडवा

Shares

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के ग्राम थापना में शिव महापुराण कथा मे पहले दिन लगभग 70 से 80हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

“45 डिग्री तापमान में कथा स्थल में बैठाने एवं पानी पानी को तरसे लोग”।


ओंकारेश्वर (अभियान आज तक )शिव महापुराण कथा के पहले दिन 70 से 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया तथा 2 दिन पहले से एवं आज आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बड़ी। प्रशासन द्वारा कथा स्थल से लगभग 4 किलोमीटर पहले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी में खेतों पर पार्किंग कर कथा स्थल पर एवं ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर दर्शन के लिए पहुंचाया गया मूलभूत सुविधाएं तथा पीने के पानी के लिए दर-दर भटकते भटकते रहे सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु धूप में ही खड़े होकर प्रशासन को कोसते हुए कथा श्रवण कर रहे थे प्रशासन पूर्ण सुचारू व्यवस्था लगाने में पूरी तरह से नाकाम रहा। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए ना तो टॉयलेट की व्यवस्था की गई थी और ना ही पानी की व्यवस्था की गई थी छोटे-छोटे बच्चों के साथ भीषण गर्मी में महिलाएं परेशान होती दिखलाइए पड़ रही थी। प्रशासन ने सैकड़ो पुलिस कर्मचारी तो लगाई लेकिन अधिकांश दूर से तमाशा ही देखते रहे। इसी तरह ओंकारेश्वर में
श्रीजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा एक दिन दूर से दर्शन की व्यवस्था .प्रशासन द्वारा की गई थी जिसे श्रद्धालु अच्छे दर्शन कर व्यवस्था की सराहना कर रहे थे किंतु प्रबंध ट्रस्टी प्रतिनिधि द्वारा दूर से दर्शन की व्यवस्था को बंद करने से फिर व्यवस्थाएं दर्शन की चरमरा गई।

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में सात दिवसीय चलने वाली शिव पुराण कथा में उमड़ी आस्था की भीड़ मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी कथा सुनने के लिए शिव भक्त पहुंचे।

ALSO READ -  अवैध नौका रोकने गए नगर परिषद कर्मियों के साथ हाथापाई

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा के पहले दिन ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में उमड़ी आस्था की भीड़ अव्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं को पीने के पानी व मूलभूत सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा प्रशासन द्वारा की गई सुविधा हजारों श्रद्धालुओं के आगे बोनी नजर आ रही थी।
प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था के लिए खेतों में पार्किंग की गई थी।
5 किलोमीटर पदयात्रा कर श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचे कोई कथा सुनकर भी वापस 5 किलोमीटर पैदल चलते हुए 5 मिनट दूर की गई पार्किंग स्थल पहुंचे वैसे तो प्रशासन में ऑटो मैजिक वाहनों की व्यवस्था की थी लेकिन ऑटोमेजिक वाहन चालक भी मनमाना किराया वसूल करते नजर आए ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए 45 डिग्री तापमान में भटकना पड़ा ।
हमारे संवाददाता से श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं एवम् अव्यवस्थाओं पर खुलकर की बात इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना फिर भी शौचालय का अभाव देखा गया।
45° तापमान में भी केवल डोम में बैठे श्रद्धालु बाकि टेंट में बैठे श्रद्धालुओं को भिशन गर्मी धूप में ही कथा सुना पड़ा
शुक्र है भगवान ओंकारेश्वर का की कोई जन हानि या अप्रिय घटनानहीं हुईं आए हुए लोग आयोजन कर्ताओं को कोसते नजर आए।
बड़वाह विधायक सचिन बिरला मांधाता विधायक नारायण पटेल शिव पुराण कथा के मुख्य जजमान के रूप में प्रथम पंक्ति में बैठे थे कथा के पूर्व विधायक सचिन बिरला ने व्यवस्थाओं को लेकर काफी दावे किए थे जो खोखले साबित हुए नेताओं के बैनर पोस्टर दिखावे के लिए लगाए गए
पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति ने यह यातायात व्यवस्था की कमान संभालने के कारण तीन पहिया वाहन टेंपो के कारण जाम की स्थितियां नहीं बनी

ALSO READ -  रामपुरा नगर में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर अग्रणी संस्था

महेंद्र तारणेकर एडिशनल एसपी खण्डवा ने् बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर थापना भोगावा ग्राम पंचायत कोठी क्षेत्र में खेतों में पार्किंग की व्यवस्था की गई तथा जगह-जगह पुलिस बल लगाया गया है श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही है यातायात व्यवस्था के लिए टेंपो व्यवस्थाएं की है जो निर्धारित शुल्क लेकर श्रद्धालुओं को गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहे – – महेंद्र तारने कर
— एडिशनल एसपी खंडवा

मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्य

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *