प्रतापगढ़ एनसीडी में काम शून्य 6 स्वास्थ्य कर्मी को सीएमएचओ जीवराज मीणा ने किया एपीओ

प्रतापगढ़ एनसीडी में काम शून्य 6 स्वास्थ्य कर्मी को सीएमएचओ जीवराज मीणा ने किया एपीओ

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ एनसीडी में काम शून्य 6 स्वास्थ्य कर्मी को सीएमएचओ जीवराज मीणा ने किया एपीओ

प्रतापगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने गुरूवार को 6 स्वास्थ्य कर्मियों को एपीओ कर दिया। सभी पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही बरतने का आरोप था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने बताया कि गुरूवार को आशावान्वित ब्लाॅक पीपलखूंट में राष्ट्रीय गैर संचारी रोग (एनसीडी) कार्यक्रम की समीक्षा की गई थी जिसमें सुहागपुरा पीएचसी अंतगर्त कुशलपुरा एएनएम मोटीखेड़ी एएनएम सोडलपुर एएनएम पृथ्वीपुरा सीएचसी अंतगर्त माण्डवी भमेड़ी एएनएम के कार्य शून्य पाए गए। जबकि घण्टाली महुवाल की सीएचओ का कार्य केवल 20 प्रतिशत ही था सभी को बार बार इस संबंध में नोटिस और सूचना देने के बाद भी इनके काम में कोई सुधार नहीं दिखा। ऐसे में सभी कर्मियों को एपीओ कर दिया गया डाॅ जीवराज ने बताया कि गत् माह 4 मई को मिशन निदेशक द्वारा एनसीडी कार्यक्रम की राज्य स्तर पर समीक्षा की थी जिसमें आशावान्वित उपखण्ड क्षेत्र में विशेष रूप से इस कार्य पर ध्यान देने के निर्देश थे किंतु इसके विपरित एएनएम के द्वारा आदेशों की पालना में कोई रूचि नहीं दिखाई। जिसके कारण सभी को एपीओ किया गया।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –  प्रतापगढ़ शहर के अम्बेडकर चौराया पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्यों द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी को माल्यापन किया

Shares
ALSO READ -  छोटी सादड़ी रोड़ पर राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस से 1-010 किलाग्राम अवैध अफीम बरामद
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *