अवैध अफीम तथा अवैध डोडाचूरा की तस्करी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण्दास के निर्देशानुसार बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गोपाललाल हिण्डोनिया पुलिस उप अधीक्षक वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी अनिल देवल पुलिस निरीक्षक थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में मुखबिर की सुचना पर दिनांक 01.06.2024 को मिठाई की दुकान की आड में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्त के कब्जेशुदा गोदाम से 46 किलो 360 गाम अवैध अफीम डोडाचूरा एवं 110 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरणः- दिनांक 01.06.2024 को थानाधिकारी अनिल देवल पुनि. थाना छोटीसादडी को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि फरसाराम पिता थानाराम जाति विश्नोई निवासी फिंच थाना लूणी जिला जोधपुर हाल मुकाम नीमच रोड रिलाईन्स पेट्रोल पम्प के सामने छोटीसादडी का नीमच रोड छोटीसादडी की गोदाम पर भारी मात्रा अफीम डोडाचूरा रखा हुआ जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के नीमच रोड छोटीसादडी पर स्थित मिठाई के गोदाम पर पहुंचे जहां गोदाम पर एक व्यक्ति मिठाई बनाता हुआ नजर आया जो पुलिस को देखकर एकदम हडबडाकर खडा हो गया उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम फरसाराम पिता थानाराम जाति विश्नोई उम्र 34 साल निवासी फिंच थाना लूणी जिला जोधपुर हाल मुकाम नीमच रोड रिलाईन्स पेट्रोल पम्प के सामने छोटीसादडी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ होना बताया जिसके बाद गोदाम के अंदर तलाशी ली गई तो गोदाम में सामान रखने के लिए बनाई हुई पार्टेशन के उपर 05 कट्टे तथा एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली रखें नजर आये जिनको नीचे उतार कर देखा तो सभी पांचों कट्टो में अफीम डोडाचूरा रखा पाया गया तथा एक सफेद रंग की थैली को खोल कर देखा तो अन्दर डोडाचूरा भरा हुआ होकर साथ में एक प्लास्टिक की पारदर्षी थैली में अफीम भरा पाया गया। इस प्रकार 05 कट्टों तथा थैली में कुल 46.350 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व 110 ग्राम अफीम अवैध भरा हुआ पाया गया। अवैध डोडाचुरा तथा अफीम को जब्त कर अभिगमन फरसाराम को गिरफ्तार किया गया। थाना छोटीसादडी पर प्रकरण सख्या 153/20 8/15.18 एनडीपीएस एक्ट के तहत् दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान श्री रविन्द्र थानाधिकारी धोलापानी द्वारा किया जा रहा हैं।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले में ली गयी सुरक्षा सखियों और ग्राम रक्षकों की मीटिंग