प्रतापगढ़ हत्या के मामले मे फरार अभियुक्त को 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ हत्या के मामले मे फरार अभियुक्त को 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 25.05.2024 को प्रार्थी महेश पिता नाकुराम मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी मोटीखेडी पुलिस थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ राज ने मोर्चरी प्रतापगढ़ पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की के कि मेरी माता श्रीमति देवली बाई ने आज से दो साल पहले लक्ष्मण पिता मोहन मीणा निवासी पाडलीया थाना सुहागपुरा वाले के साथ नाता विवाह किया था। मेरी मां मेरे यहा कभी कभार मुझसे मिलने आती थी वह मेरी बहन के साथ मेरी मां देवली बाई मीणा फोन पर बात करके हमे बताती थी कि मेरा पति लक्ष्मण मीणा शराब पीकर मेरे साथ आये दिन मारपीट करता है आज दिनांक 24.05. 2024 को मुझे परिवार वालो को सुचना मिली कि मेरी माता देवली बाई की लाश अन्या गांव में नेशनल हाईवे 56 के झन्या पुल के निचे पड़ी है जिस पर मै मेरी परिवार के लोग मिलकर झन्या पुल पर गये वह से लोगो ने बताया कि बताया कि मेरी माँ देवली बाई की लाश जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ पहुँचा दी जिस पर मै व मेरी बहन श्यामा व मेरे मामा का लडका सोमेश्वर व शंकरलाल व मेरा मामा रकीया मीणा निवासीयान बाडी खाली वाले जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ मोर्चरी पर आये देखा तो मोर्चरी पर मेरी माता देवली बाई मीणा की लाश मोर्चरी में पड़ी है उक्त लक्ष्मण मीणा ने मेरी माता देवली बाई मीणा के साथ मारपीट कर हत्या कर दी है व सबुत मिटाने के लिये लक्ष्मण ने मेरी माता की लाश को झन्या पुल के नीचे ऐराव नदी के किनारे फेक चला गया है।

वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 70/2024 धारा 302,201 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान रमेशचन्द उ.नि थानाधिकारी सुहागपुरा द्वारा प्रारम्भ किया गया घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय लक्ष्मण दास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बनवारी लाल मीणा वृताधिकारी वृत पीपलखूंट सुनिल कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी सुहागपुरा रमेशचन्द्र उ.नि के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया मुल्जिम की तलाश प्रांरभ की गई गोपनीय तरिके से जानकारी हासिल कर अभियुक्त लक्ष्मण मीणा जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था को गठित टीम द्वारा डिटेन किया गया अभियुक्त से बाद पुछताछ जुर्म धारा 302,201 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर फर्द गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को ईमरोजा न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ फील्ड में पहुंचे अधिकारी हीटवेव के मद्देनजर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर किया निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment