जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया लगातार निरीक्षण

Shares

प्रतापगढ़, जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया लगातार निरीक्षण के माध्यम से जिलेभर में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है इसी क्रम में जिला कलक्टर ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरियावद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में उपस्थिति रजिस्टर ओपीडी महिला एवं पुरूष वार्ड टीकाकरण कक्ष सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया साथ ही ओपीडी में उपस्थित मरीजों से व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया जिला कलक्टर ने मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीवराज मीणा से स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा जिला कलक्टर द्वारा शौचालयों की स्थिति का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था निरन्तर बनाए रखने के निर्देश दिए गए उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केंद्र में उपस्थित रहकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा की आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो उन्होंने आवश्यक दवाइयों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ डकैती करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment