घर-घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को मतदान करने हेतु किया जा रहा आमंत्रित
खण्डवा – लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए खण्डवा संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होगा। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में खण्डवा जिले के मांधाता, खण्डवा एवं पंधाना के विभिन्न ग्रामों में घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान करने हेतु संकल्प भी दिलाया जा रहा है।
इसके अलावा श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में आगामी 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर, जिला चिकित्सालय खंडवा के ओपीडी में आए मरीजों, उनके परिजनों, एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिह द्वारा दिलवाई गई।
ये भी पढ़े – माइक्रो ऑब्जर्वर एवं मतदान कर्मियों का तृतीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न