नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
खण्डवा – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 11 मई 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति ममता जैन व विशेष न्यायाधीश श्री एम.के. मण्डलोई एवं सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण श्री नीरज मालवीय, श्रीमति प्रार्ची पटेल, श्री अरविंद सिहं टेकाम, श्री कमलेश कुमार कौल, श्री परमानंद चौहान, श्री उदयाजीत कुवर राव, सुश्री निधि जैन, श्री रविशंकर भलावी , जिला विधिक सहायता अधिकारी कु. अनुपमा मुजाल्दे, अभिभाषकगण,डिफेंस अभिभाषक कर्मचारीगण व पैरालीगल वालंटियर्स आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री यशवंत मालवीय द्वारा बताया गया कि प्रचार-प्रसार वाहन खण्डवा जिले के कई क्षेत्रों में बैनर एवं जिगंल ऑडियो, पम्पलेट आदि के माध्यम से आगामी नेशनल लोक अदालत में किस प्रकार के प्रकरण रखे जाते है तथा लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण के क्या-क्या लाभ है के संबंध में आमजन को जागरूक करेगा।
ये भी पढ़े – जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने शहर के प्रबुद्धजनों के साथ ली बैठक