कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ली मतदान की जानकारी

Shares

कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ली मतदान की जानकारी

खण्डवा – लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान से पूर्व मॉकपोल की प्रक्रिया अभ्यार्थियों के प्रतिनिधियों के समक्ष सम्पन्न की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और वहां के मतदान अधिकारियों से मतदान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देश अनुसार सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं शीतल पेयजल, रेम्प, प्रतीक्षा कक्ष जैसी व्यवस्थाएं भी देखी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े – शहरी क्षेत्र खंडवा के महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न

Shares
ALSO READ -  तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ, निकली भव्य कलश यात्रा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment