शहरी क्षेत्र खंडवा के महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न
खण्डवा – महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के शहरी क्षेत्र की संयुक्त बैठक का आयोजन सोमवार को जिला चिकित्सालय में किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. जुुगतावत ने सभी को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने के लिए कहा। वार्डाें एवं क्षेत्रों में भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य की जानकारी लेवें तथा गर्भवती महिलाओं की सभी आवश्यक जांचे समय पर हों, यह भी सुनिश्चित करें व सभी बच्चों का टीकाकरण किया जावे। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की नियमित रुप से मॉनिटरिंग करें। डॉ. जुगतावत ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर को नियमित रुप से प्रतिमाह बैठक ली जायें। बैठक में समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिये गये लक्ष्यों अनुसार पूर्ति करना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता जनसमुदाय को स्वास्थ्य संबंधी समझाइश दें। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी व जिला मलेरिया अधिकारी श्री करण सिंह भूरिया व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़े – हरसूद क्षेत्र में मतदान के लिए दल हुए रवाना, 7 मई को होगा मतदान