21 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर दिवस पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने दिया एडीएम श्रीमती जायसवाल को ज्ञापन

Shares

21 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर दिवस पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने दिया एडीएम श्रीमती जायसवाल को ज्ञापन

मंदसौर, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ एवं वरिष्ठ नेता श्री शरद जोशी के मार्गदर्शन में संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर प्रीतिपालसिंह राणा के नेतृत्व में मंदसौर जिला इकाई की ओर से 21 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन एडीएम श्रीमती एकता जायसवाल को दिया गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून ,ब्लॉक स्तर पर जनसंपर्क सहायक की नियुक्ति, श्रद्धानिधि आजीवन दिए जाने ,लघु एवं मध्यम वर्ग समाचार पत्र को आर्थिक मदद प्रदान करने , पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने, संभाग एवं जिला मुख्यालय पर श्रमजीवी पत्रकार  समिति बनाए जाने, अन्य पत्रकार संगठनों द्वारा परिचय पत्र पर अधिमान्य शब्द हटाने एवं विज्ञापन की समान नीति लागू किए जाने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर एसडीम श्री बी  एल शाक्य तथा तहसीलदार श्री यादव भी उपस्थित थे ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से डॉक्टर राणा के अलावा जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजीत जैन,  संभागीय कार्य समिति सदस्य पंडित अशोक त्रिपाठी जिला महा सचिव संजय भाटी पूर्व जिला महासचिव राजेश कुलश्रेष्ठ जिला कार्य समिति सदस्य राजू सोनी, विश्वास दुबे,शुभम जैन  सलमान कुरेशी ,गोपाल मंगोलिया आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजीत जैन ने किया एवं आभार जिला महासचिव संजय भाटी ने माना,

ये भी पढ़े – मजदूर दिवस महिलाओं का सम्मन किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment