क्षेत्रीय संचालक डॉ. पनिका ने जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का किया निरीक्षण

Shares

क्षेत्रीय संचालक डॉ. पनिका ने जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का किया निरीक्षण

खण्डवा – बुधवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं संभाग इन्दौर डॉ. आर.सी. पनिका ने मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खंडवा का निरीक्षण कर पी.आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉ. पनिका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन व खालवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट व रोशनी के पोषण पुनर्वास केन्द्र, ओ.पी.डी. कक्ष, दवा वितरण कक्ष, वैक्सीन कक्ष का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर संबंधित बी.एम.ओ. को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पी.एच.सी. रोशनी में महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित रुप से भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि गर्भवती महिलाओं की सभी जांच एवं पंजीयन समयानुसार कर एंट्री पोर्टल पर की जाये। हाईरिस्क गर्भवति महिलाओं को उच्च स्वास्थ्य केन्द्र रैफर करने तथा नियमित रुप से टीकाकरण सत्र लगाकर टीकाकरण करें, कोई भी बच्चे टीके से वंचित ना हो यह सुनिश्चित करें। डॉ. पनिका ने प्रतिमाह महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी मौजूद थे।  

ये भी पढ़े – राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने उपस्वास्थ्य केन्द्र नहाल्दा में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया मूल्यांकन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment