प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत पाल के तिन हजार मतदाता ग्रामीणों ने अपनी मुलभुत सुविधाए नही मिलने के कारण आने वाली 26 तारीख को मतदान नही करने के संबंध मे जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया को सौपा ज्ञापन प्रतापगढ़ के ग्राम पंचायत पाल से सरपंच संगीता मीणा के नेतत्व मे सभी ग्रामीण पहुँचे प्रतापगढ़ जिला मिनी सचिवालय जहाँ पर अपनी मुल भुत सुविधाए नही मिलने से आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन मे बताया गया की लाईट सड़क नेटवर्क ऐसी कई मूलभुत सुविधाए है जो हम ग्रामीणों को नही मिल रही है सित्तर वर्षो से निवास करते आ रहे है लेकिन किसी सरकार ने हमारी नही सुनी ओर आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक हमे सुविधाए नही मिली जिस कारण आज जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ओर ग्रामीणों ने मीडिया को ज्ञापन द्वारा बताया की अगर मूलभुत सुविधाए उपब्ध काराया जावे अन्यथा तिन हजार मतदाता ग्राम वासी मतदान का बहिस्कार करेंगे व आने वाले सभी चुनावो का बहिस्कार करेंगे
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – राजस्थान में 25,000 रूपये तथा मध्यप्रदेश में 10,000 रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार